19/09/2024 12:50 am

अर्की:- कुनिहार के लिए 1962 में बनी पेय जल योजना जाबलू भी सिल्ट भरने से हुई प्रभावित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार(अक्षरेश शर्मा)
कुनिहार क्षेत्र के लिए 1962 में बनी जाबलू पेय जल योजना भी पेयजल टैंकों में सिल्ट भरने से प्रभावित हुई है।पिछले  दिनों से हुई भयंकर बारिस ने तबाही मचाई हुई है,जिस का असर कुनिहार क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल आपूर्ति योजना पर भी पड़ा है।उठाऊ पेयजल योजना की पहली स्टेज पर बने टैंकों में गाद व मलबा भरने से पिछले तीन चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नही हो रही है। धर्म दास भारद्वाज सुपरवाईजर जल शक्ति विभाग सुबाथू उप मंडल ने बातचीत में बताया,कि भारी बारिश के कारण योजना की पहली स्टेज पर टैंकों में सिल्ट गाद भरने से पेय जल आपूर्ति नही हो रही थी।आज विभाग द्वारा टैंकों में भरी सिल्ट निकाल दी गई है व पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से आरम्भ कर दी जाएगी

Leave a Reply