27/07/2024 1:56 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट क्षेत्र में जगह जगह कहर बरपा कर मानसून ने बिगाड़ी लोगो की हालत

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट,मानसून ने दाड़लाघाट क्षेत्र में जगह जगह कहर बरपा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। बरसात की पहली ही बारिश के कारण कोटलु पंचायत के सेरा गांव के राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेरा के ग्राउंड का डंगा गिर गया। पंचायत प्रधान नर्मदा देवी शर्मा ने बताया यदि बरसात का ऐसा ही रुख रहा तो हो सकता है पूरा ग्राउंड कुछ दिनों में ध्वस्त हो जाए। उधर सन्याड़ी मोड़ के कंवारला गांव के पंचायत उप प्रधान भीम सिंह ने बताया की एनएच 205 की पुलिया बंद होने के कारण बरसात का सारा पानी कंवारला गांव के खेतों में भारी नुकसान कर गया और उस गांव का सिंचाई के लिए बनाया गया टैंक भी टूट कर बह गया। इस कारण गांव में काफी तबाही हुई है। इस बारे उप मंडल अधिकारी अर्की नागरिक यादविंदर पाल ने लोगों को आगाह किया है की भारी बरसात के कारण किसी भी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है अतः इसलिए उप मंडल अधिकारी कार्यालय अर्की में एक आपदा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है जिसका दूरभाष नंबर01796-220666 तथा 8091729539 है,उन्होंने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति की उपस्थिति में इन नंबरों पर किसी भी नुकसान की सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply