27/07/2024 12:35 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

सावन माह में पावन शिव महापुराण कथा का शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार,6जुलाई(अक्षरेश शर्मा)
हर हर महादेव सेवा कावड़ संघ के सौजन्य से प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में भोले शंकर के प्रिय माह सावन में शिव महा पुराण कथा का शुभारंभ बुधवार शाम कलश व पुराण यात्रा से हुआ।इस दौरान सिविल हॉस्पिटल के पास कथा व्यास पंडित ठाकुर जगमोहन जी व पुराण का स्वागत कावड़ संघ के सदस्यों ने फूल मालाओं से किया गया।इस दौरान कलश यात्रा बाज़ार से होती हुई कथा स्थल तक पहुंची व विधि पूर्वक कलश स्थापित किये गए।
सावन माह में कुनिहार क्षेत्र शिव भक्ति के आलौकिक रंग में नजर आने वाला है।कुनिहार क्षेत्र से कावड़िये जंहा गंगोत्री गोमुख से विनीत भारद्वाज की अगुवाई में व हरिद्वार से 14 सदस्यीय दल देश राज शर्मा की अगुवाई में रथ कावड़ लेकर भोले का गुणगान करते हुए निरन्तर कुनिहार की ओर पग बढ़ा रहे है।
कथा स्थल पर हर रोज सुबह पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक दूध,घी से विधि पूर्वक पूजा अर्चना से होगा व दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आचार्य कथा व्यास पंडित ठाकुर जगमोहन जी शिव भक्तों को सावन माह की महिमा सहित शिव महापुराण कथा के प्रसंगों का गुणगान करेंगे।वन्ही सन्ध्या बेला में पार्थिव शिवलिंग को कावड़ संघ के सदस्य व शिवभक्त उत्तरवाहिनी नदी गम्बर में विसर्जित करेंगे।

Leave a Reply