17/09/2024 1:40 am

कुनिहार न्यू बस स्टैंड मोबाइल शॉप से चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार, (अक्षरेश)
पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत न्यू बस स्टैंड कुनिहार पर मोबाइल शॉप से एक युवक से चिट्टा पकड़ा गया।थाना एसएचओ ओमप्रकाश की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर सायं कार्यवाही करते हुए 2 ग्राम चिट्टा पकड़ा।न्यू बस स्टैंड गली में मोबाइल रिपेयर व बेचने का कारोबारी युवक चिट्टा बेचने व स्वयं इस्तेमाल करने का धंधा पिछले काफी समय से कर रहा था,जिस पर वह पुलिस की नजर में था। शनिवार देर रात दुकान की तलाशी के दौरान चिट्टे के साथ पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है।युवक के खिलाफ u/s21-61-85ND&PS act के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
मामले की पुष्टि एसएचओ कुनिहार ओम प्रकाश ने की है।

Leave a Reply