09/09/2024 12:03 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दुःखद: मनाली घूमने आए भारतीय नौ सेना के 2 अफसरों के ब्यास नदी में शव मिले एक लापता।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। बाढ़ से मनाली तथा पार्वती घाटी के मणिकर्ण व कसोल में कई वाहन भी बह गए हैं। कई लोगों के बहने की आशंका है। इसमें मनाली घूमने आए भारतीय नौ सेना के तीन अफसर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें दो की मौत हो गई है और एक लापता चल रहा है।जानकारी के अनुसार लुधियाना, गाजियाबाद और कानपुर से तीन नेवी अफसर आठ जुलाई को घूमने के लिए मनाली पहुंचे थे। नौ और 10 जुलाई को ब्यास में आई बाढ़ की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो संपर्क करने पर तीनों के फोन बंद आ रहे थे। लापता अमित की एक महिला दोस्त ने बताया कि कानपुर का रहने वाला उनका दोस्त लापता चल रहा है। जबकि उसके दो साथी निखिल सक्सेना (33) निवासी कवि नगर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश तथा अमन शर्मा (31) लुधियाना के शव पुलिस को बरामद हुए हैं।

Leave a Reply