19/09/2024 1:00 am

अराजपत्रित्र कर्मचारी महासंघ अर्की की तीनों इकाइयों के प्रतिनिधि मंडल ने संजय अवस्थी से की शिष्टाचार मुलाकात।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

ब्यूरो(ब्यूरो):

वीरवार को शिमला सचिवालय में  हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित्र कर्मचारी महासंघ के जिला सोलन की ब्लॉक इकाई दाडला यूनिट प्रधान आई डी शर्मा, अर्की यूनिट के प्रधान ओम प्रकाश, कुनिहार यूनिट के प्रधान सुनील दत्त जी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव व अर्की विधायक अर्की संजय अवस्थी से मिला और संगठन के द्वारा शिष्टाचार भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी सरकार का आभार जताया । इस मौके पर इंजीनियर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर लेख राम कौंडल ने गीता भेंट की। इस दौरान माननीय संसदीय सचिव महोदय जी के द्वारा संगठन को आश्वस्त किया की सरकार के द्वारा कर्मचारी वर्ग की मांगो को पहले भी पूरा किया है और सरकार कर्मचारी वर्ग की मांगो पर सकारात्मक दृष्टि से कार्य और विचार कर पूरा करेगी साथ ही जो भी सहयोग सरकार की ओर से बन सकता है हरसंभव मांग को पूरा किया जायेगा।

Leave a Reply