अर्की आज तक
कुनिहार(ब्यूरो):-
पुलिस थाना कुनिहार में एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार शेर सिंह सेरीघाट (सायरी) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी नाबालिग बेटी गुम हो गई है ।यह लगातार अपनी बेटी की खोज करता रहा तलाश करने पर मालूम हुआ कि इसकी बेटी तिलरु (तिलक) पुत्र गोपाल रोका रुकम जिला नेपाल के रहने वाले हैं के साथ है जो नैनाटिक्कर में थे जब इसने तिलक से दूरभाष पर बात की तो इनका शक सही निकला दूरभाष पर तिलक ने बताया कि आपकी बेटी मेरे कब्जे में है तथा तिलक इसे धमकिया देने लगा जो इसे पुरा शक है कि यही तिलक उपरोक्त ही इसकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है। जिस पर मुकदमा उपरोक्त दर्ज किया गया। डी एस पी सोलन भीष्म ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लड़की की तलाश जारी है।