27/07/2024 1:22 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की में शिक्षा संवाद का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया। पाठशाला के मुख्य अध्यापक भगत राम ठाकुर ने सभी उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन वह स्वागत किया और कहा कि शिक्षा के माध्यम से एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में संस्कार होना अनिवार्य है ताकि अपने देश की पीढ़ी संस्कार व भारतीय संस्कृति को शिक्षित करें। किसी भी देश की पहचान उसकी परंपराओं से होती है। हमारे देश की महान परंपराएं रही है जिनको आगे बढ़ने का कार्य शिक्षा ही कर सकती है। इसलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा संवाद का कार्यक्रम भी है जिसमें छात्र, अभिभावक व अध्यापकों के बीच अंतर खत्म हो तथा आपसी संवाद हो। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों के बारे भी जानकारी ली। इस मौके पर छात्र हित के लिये जो कार्यक्रम प्रदेश सरकार चला रही है उसकी जानकारी भी अभिभावकों को दी गई। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान रीता देवी ने कहाकि इस पाठशाला में पढ़ाई का बहुत अच्छा माहौल है। तथा पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों के लिये उचित वातावरण दिया जाता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे

Leave a Reply