08/09/2024 8:03 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 20 सितंबर को उपमंडल स्तर पर करेगी प्रदर्शन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

हिमाचल में इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा घोषित न करना व हिमाचल को अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं करने के सिलसिले में 20 सितंबर को उपमंडल स्तर में प्रदर्शन किए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दाड़लाघाट कमेटी की लोकल बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ माकपा नेता राम कृष्ण शर्मा ने की। जिला सचिव मोहित वर्मा बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके इलावा बैठक में दाड़लाघाट क्षेत्र की मांगों का मुद्दा भी उठा। जिला सचिव मोहित वर्मा ने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के साथ भेदभाव कर रही है। अभी तक केंद्र सरकार ने कोई भी राहत राशि इस आपदा के लिए जारी नहीं की है। बैठक में सदस्यों ने केंद्र सरकार से मांग कि हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। केंद्र सरकार प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपये की राहत राशि उपलब्ध करवाए। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि दाड़लाघाट में नवनिर्मित अस्तपाल भवन में ताला लटका है और अस्तपाल को शुरू नही किया जा रहा है,इसे जल्द से जल्द शुरू करने व महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरु करवाने को लेकर व अन्य तमाम मुद्दों पर 20 सितंबर को दाड़लाघाट मे प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव सीपीआईएम मोहित वर्मा,माकपा नेता राम कृष्ण शर्मा,भागीरथ,अमर चंद गजपति,देव ठाकुर,मोहन लाल ठाकुर,रूप चंद ठाकुर,बलबीर चौहान,लालमन भाटिया,संजय पंवर,भीम चंद,धर्म पाल मौजूद रहे।

Leave a Reply