04/11/2024 4:32 am

मांगे नही मानी तो पेन डाउन स्ट्राइक,जिला परिषद कर्मियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
जिला परिषद कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने सरकार को एक बार फिर से अल्टीमेटम दे दिया। महासंघ ने कहा है कि पहले कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज नहीं किया, तो पेन डाउन स्ट्राइक तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांगे पुरी नही हो जाती।
विकासखंड कुनिहार इकाई अध्यक्षा विजयलक्ष्मी नेगी ने बताया की विकासखंड कुनिहार में जिला परिषद कैडर के अंतर्गत कार्यरत कनिष्ठ अभियंता 50 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव एवं सभी 56 पंचायतों में कार्यरत तकनीकी सहायक सरकार द्वारा चुनाव पूर्व दिए गए आश्वासन के अनुरूप सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का विभाग में विलय न किए जाने के विरोध में सभी पेन डाउन स्टाइक कर रहे हैं। गौर रहे कि 25 जून 2023 की तरह पुनः अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठ गए हैं तथा हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार सभी जिला परिषद अधिकारियों/ कर्मचारियों का विभाग में विलय करने की अधिसूचना जारी नहीं करती यद्यपि हमें भी ज्ञात है कि प्रदेश अभी हालिया भारी बारिश से हुई त्रासदी से उभर नहीं पाई है तथापि हम एक दीर्घ अवधि से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं हमने अपनी उपरोक्त मांग को लेकर अनेकों दफा अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार से बैठक वार्ता भी की है तथा इसी संदर्भ में 19 सितंबर 2023 को अंबेडकर चौक शिमला में विशाल वादा याद दिलाओ रैली आयोजित की थी जिसमें प्रदेश भर से जिला परिषद कैडर के त करीबन 3500 अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया जिस पर सरकार के तरफ से किसी भी माननीय मंत्रीगण द्वारा हमारे मध्य आकर आश्वासन तक नहीं दिया गया इसके फलस्वरूप जब तक सरकार हमारी मांग को मानते हुए हमारा विभाग में विलय करने से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं करती है तब तक कलम छोड़ हड़ताल जारी रहेगी यही हमारी राज्य कार्यकारिणी का अंतिम निर्णय है जिसे की हम सभी अधिकारी/ कर्मचारी सहमत हैं तथा अपनी मांग के प्रति एकजुट हैं।

Leave a Reply

Advertisement