08/09/2024 9:59 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

शिव तांडव गुफा कुनिहार में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन जिला सोलन का स्थापना दिवस मनाया गया।

[adsforwp id="60"]

आर्किआज तक

कुनीहार/अक्षरेश शर्मा

शिव तांडव गुफा कुनिहार मे राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के जिला सोलन का स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता मे मनाया गया, जिस मे कुनिहार के वरिष्ठ नागरिक व समाजिक कार्यकर्ता इन्दर पाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।इसमे रास्ट्रीय संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कैप्टन राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थति रहे।जिला महामंत्री कैपटन कमल कुमार ने जिला से आये हुये सभी सद्स्यो का स्वागत किया तथा संगठन के बारे मे विस्तार से बताया।बैठक को कैप्टन राकेश कुमार,सुभाष शर्मा ने स्मबोधित किया तथा हिन्दूओ को एकजुट होकर संगठन को मजबुत करने को कहा।मुख्य अतिथि इन्दर पाल शर्मा ने सभी हिन्दूओ को जात पात मे न बँट कर एक जुट होकर हिन्दू समाज को मजबूत करने के लिये प्रेरित किया। बैठक मे नवम्बर महा मे जिला स्तरीय विशाल बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया ।बैठक मे जिला संयोजक खेम चंद,वित सची लायक राम भारद्वाज,गोपाल कृष्ण,जगदीश चंदेल,ओम प्रकाश गर्ग,श्यामा नंद,नीटु महंत,पंकज योगीराज,दीपक अरोड़ा, सहित दर्जनों सद्स्यो ने भाग लिया।

Leave a Reply