अर्की आजतक
वीरवार को अर्की उपमंडल की बडोग पंचायत के छयोड खड्ड में स्थानीय जनता के धरने से अर्की स्वावा जघून बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।
इस बस सेवा को बहाल करने के लिए स्थानीय युवा बीडीसी सदस्य शशिकांत, स्थानीय निवासी राजेंद्र व बाबूराम के साथ कल से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।
गौरतलब है कि बुधवार को बीडीसी सदस्य शशिकांत की अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों ने एचारटीसी के खिलाफ एक आक्रोश रैली निकाली थी।जिसका असर एचआरटीसी विभाग पर दूसरे दिन ही देखने को मिला। परिवहन निगम को ग्रामीणों की इस मांग के आगे झुकना पडा़। आखिरकार वीरवार को निगम को 2 साल से बंद पडी़ अर्की स्वावा बस सेवा फिर से बहाल करना पडी़। निगम ने इस बस रूट में बदलाव भी कर दिया है। अब अर्की स्वावा बस रूट बदलकर अर्की से वाया कुनिहार, स्वावा से जघून तक कर दिया है।
वीरवार को इस बस सेवा को फिर से अपने इलाके में देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने बस चालक व परिचालक का छयोड खड्ड पंहुचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया।
वहीं बीडीसी सदस्य शशिकांत ने स्वावा बडोग की समस्त जनता की ओर से इस बस सेवा को फिर से शुरू करने के लिए पथ परिवहन निगम का धन्यावाद किया।
शशिकांत ने अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी का भी ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करने के लिए धन्यावाद किया।