अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के सौजन्य से शिवशक्ति कला मंच कुनिहार ने सुबाथू में हिमाचल में पिछले कुछ महीनों में आई आपदाओं के विषय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को आपदा प्रबंधन सम्बंधित जानकारियों को नाटक “सच का आइना,” एवम समुह गीत बंदे तू मान जा जीवन है अनमोल के माध्यम से रूबरू करवाया।
शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के निदेशक चेतन राघव ने अपनी टीम के साथ सुबाथू में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को आपदा प्रबंधन बारे जागरूकता सन्देश दिया,जिसे लोगो ने खूब सराहा।