अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी, व्यायाम व स्वयंसेवकों द्वारा योगा कर की। प्रोजेक्ट कार्य में स्वयंसेवियों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नवगांव में लगे पौधों की निदाई व कांट छांट कर सफाई कर पूरा किया व बावड़ियों की सफाई की। बौद्धिक सत्र में डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने नशे के दुष्प्रभाव,कानून व्यवस्था,बाल अपराध विषय पर जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में युनिवर्सिटी में कार्यरत प्रवेश कुमार ने कैरियर परामर्श विषय पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अमरदेव शर्मा व मीनाक्षी ने स्रोत व्यक्तियों का एनएसएस टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पाठशाला के उप प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।