16/09/2024 11:44 pm

सरकार जल्द दे मंहगाई भत्ता। देवीरूप शर्मा

नही दिया है अभी तक मंहगाई भत्ता
[adsforwp id="60"]

सोमवार को भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ अर्की इकाई की बैठक प्रधान देवी रूप शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह अर्की में सम्पन्न हुई ।बैठक में सभी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों ने भाग लिया और सरकार के प्रति असंतोष जाहिर किया। सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में 12% महंगाई भत्ता देय है अभी दिवाली आने वाली है ओर सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है । सरकार से अनुरोध है की जल्द से जल्द 12% महंगाई भत्ता सभी कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों को जारी करें ।इसके उपरांत जनवरी 20 16 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को केवल एरियर का 20% राशि मिली है जबकि बाकी 80% राशि बकाया है इसे भी जल्द जारी किया जाए । उन्होंने कहा कि रिवाइज लीव एनकैशमेंट पर जो माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश का फैसला आया है उसे तुरंत लागू किया जाए सभी सेवानिवृत कर्मचारी के मेडिकल बिल पिछले लगभग तीन साल से पेंडिंग है जिनका कोई भुगतान नहीं हो रहा है तो इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अक्टूबर मास की पेंशन व वेतन परिवहन निगम के कर्मचारियों व पेंशनर्स को 2 तारीख को भुगतान हुआ है इसके लिए सरकार का धन्यवाद। इस मौके पर बाबूराम कौंडल प्रधान जिला सोलन व महामंत्री केसी शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply