27/07/2024 12:44 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

बुघार विद्यालय में स्वास्थ्य,साइबर क्राइम,सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों पर दी विद्यार्थियों को जानकारी

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अर्की तहसील की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने की। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य,साइबर क्राइम,सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन एसीएफ की स्वयंसेवक सुनिता शर्मा व सावित्री देवी ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। एसीएफ की स्वयंसेवक अनिता शर्मा ने साइबर क्राइम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। एसीएफ में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रोग्राम कार्डिनेटर अजित कुमार ने तंबाकू व अन्य प्रकार के नशों से होने वाले स्वास्थ्य विकारों व रोगों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु सचेत व जागरूक किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने में एसीएफ के स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत स्वयंसेवक रमेश शुक्ला व नीलम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply