27/07/2024 12:42 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार के विद्यार्थियों के लिए प्रधानाचार्य रेखा राठौर के मार्गदर्शन में शैक्षिक भ्रमण करवाया। इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को स्वर्ण मंदिर अमृतसर,जलियांवाला बाग,अटारी वाघा बाॅर्डर व पुष्पा गुजराल साईंस सिटी कपूरथला का भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षिक भ्रमण के प्रथम चरण में विद्यार्थियों ने स्वर्ण मंदिर की भव्यता को निहारा व स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इसके पश्चात् विद्यार्थियों को जलियांवाला बाग के ऐतिहासिक महत्व से परिचित करवाया गया। विद्यार्थियों ने जलियांवाला बाग में शहीदी कुंआ व शहीद स्मारक का दर्शन किया व वहाँ दीवारों पर जलियांवाला बाग नरसंहार के दौरान चलीं गोलियों के निशान भी देखे। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यार्थियों ने अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज उतारने के समारोह का भरपूर आनंद उठाया। समारोह से पूर्व होने वाले देशभक्ति नृत्य में भी विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व सभी विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों में अपना जोशीला योगदान देकर इस अनुभव को अविस्मरणीय बनाया। शैक्षिक भ्रमण के अगले चरण में विद्यार्थियों ने कपूरथला में पुष्पा गुजराल साइंस सिटी का भ्रमण किया व इस भ्रमण के माध्यम से विज्ञान जगत के अद्भुत महत्व को जानने व समझने का प्रयास किया। साईंस सिटी में डायनो पार्क में निर्मित डायनासोर को देखना भी विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने बताया कि इस तरह का शैक्षिक भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करता है बल्कि उन्हें और अधिक सीखने और जानने के लिए प्रेरित करता है व उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शैक्षिक भ्रमण में प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर,टीजीटी आर्ट्स सुरेश कुमार,राज ठाकुर,टीजीटी नान मेडिकल जगदीश चंद,भाषा अध्यापिका शीला देवी व कला अध्यापक भूपिंदर सिंह के मार्गदर्शन व संरक्षण में कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply