06/12/2024 9:06 am

राजकीय उच्च विद्यालय कराडाघाट में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के छात्र-छात्राओं का ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय उच्च विद्यालय कराडाघाट में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के छात्र-छात्राओं का ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें गांव के मतदाताओं के लिए निमंत्रण पत्र बनाए गए। उन्हें मत डालने के लिए निमंत्रण दिया गया। इसके पश्चात पाठशाला के साथ के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली भी निकली गई। जिसमें सभी स्काउट एंड गाइड बच्चों व अध्यापकों तथा पाठशाला के अन्य बच्चों ने भाग लिया। मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता ने सबको संबोधित करते हुए बताया कि हम सब का दायित्व है कि हम आवश्यक रूप से मतदान करें और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें क्योंकि हर एक वोट कीमती है। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा,दिनेश शर्मा,राजेश कुमार शर्मा,हिमेश कुमार,शीशराम,मुनेक कुमार,रक्षा कुमारी,कल्पना ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply