22/01/2025 7:21 am

वाह :अर्की अस्पताल में एनेस्थीसिया चिकित्सक छुट्टी पर,जनता परेशान ओर विभाग प्रतिनियुक्ति की कोशिश में

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

अर्की अस्पताल में ऑपरेशन के समय एनेस्थीसिया देने वाला चिकित्सक लगभग दो सप्ताह से मेडिकल लीव पर है।तथा गायनी विशेषज्ञ को प्रसव करवाने के लिए आई महिलाओं को शिमला रैफर करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
ज्ञात रहे कि अर्की अस्पताल में गायनी विशेषज्ञ की ओपीडी सबसे ज्यादा है। तथा अधिक मरीज प्रसव वाली महिलाएं है। लेकिन सिजेरियन करवाने के लिए एनेस्थीसिया चिकित्सक न होने के चलते उन महिलाओं को मजबूरन शिमला रेफर किया जा रहा है।
जिससे मरीज व उनके परिजन परेशानी का सामना कर रहे है।
आमजनता का कहना है कि यदि एनेस्थीसिया देंने वाला चिकित्सक अवकाश पर है तो विभाग को उसकी जगह दूसरे चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करनी चाहिए। ताकि क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना ना करना करना पड़े ।
लोगों ने मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक से मांग की है कि शीघ्र ही अवकाश पर गए एनेस्थीसिया चिकित्सक के स्थान पर दूसरे चिकित्सक की नियुक्ति की जाए।
सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल से बात करने पर उनका कहना है कि वह अर्की में एनेस्थीसिया चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के लिए कोशिश कर रहे है।

Leave a Reply