ब्यूरो
जिला सिरमौर की तहसील मुख्यालय संगड़ाह से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर मुख्य सड़क मार्ग से बोरली गांव के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 27 वर्षो से बनने वाली बोरली से सियु गांव तक बनने वाले सम्पर्क मार्ग का कार्य आजतक सम्पूर्ण नही हुआ है। इस बारे में सतपाल ,तपेंदर सिह ,विनोद, सुनील व अन्य ग्राम वासियो ने कहा कि सांसद से उक्त आधी अधूरी सड़क का उद्घाटन करवा दिया व लोगो की मांग पर निरीक्षण नही करने दिया तथा एचआरटीसी की बस चलाने के लिए बस भी ले आये परन्तु लोगो ने यह सब देखते हुए रोष स्वरूप बस को वापस भेज दिया तथा नारे बाजी की। लोगो का कहना है कि लगभग 27 वर्ष पुराना यह सड़क मार्ग जब भी चुनाव का समय आता है उस समय की सत्तासीन सरकार को याद आता हैं। लोगो का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में बहुत ज्यादा अनियमितताएं है । स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से मांग कि है कि इस सड़क की जांच कराई जाए तथा सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सही शर्तों पर बनाया जाए। ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।