अर्की आजतक:-
अर्की उपमण्डल का दूरदराज क्षेत्र कह जाने वाला व तीन जिलाओं की सीमाओं सोलन,बिलासपुर व मंडी के साथ लगते गांव कोल (मांगल) मे दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अर्की विधनसभा के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के सदस्य कृष्णा चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, तथा यूपी के नामी ग्रामी पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। कमेटी द्वारा तीन अलग अलग कुश्ती की मालिया करवाई गईं । जिसमे क्रमशः बड़ी माली, छोटी माली व 80 किलो वजन की माली भी करवाई गई। बड़ी माली का फाइनल मुकाबला सुंदरनगर के जौनी चौधरी और बरवाला के जस्सा पहलवान के बीच हुआ जिसमें जौनी ने जस्सा को हराकर कोल (मांगल) का दंगल जीता। इसके अलावा छोटी माली सूरज तथा 80 किलो भार की माली हमीरपुर के दीपक ने जीती।
इससे पूर्व कमेटी सदस्यों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक ने कमेटी के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा अपनी ओर से 21 हज़ार की राशि दंगल कमेटी को भेंट की। इस मौके पर दंगल कमेटी प्रधान कृष्ण चंद शर्मा, उपप्रधान जवारी राम, सचिव जीत राम ठाकुर, कोषाध्यक्ष दयाराम ठाकुर,प्रेम लाल ठाकुर,दीप चंद शर्मा व भाग सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।