18/09/2024 11:13 pm

राजकीय महाविद्यालय अर्की में विद्यार्थियों के लिए किया गया खेल मेले का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की,1 अक्टूबर(शहनाज)

राजकीय महाविद्यालय अर्की में विद्यार्थियों के लिए खेल मेले का आयोजन किया गया । समापन समारोह के आयोजन पर डॉक्टर हेतराम सूर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक रवि राम ने बताया कि कि इस आयोजन में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, शतरंज, खो-खो, बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। उन्होंने बताया की इस मेले में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया व वॉलीबॉल में एनएसएस की टीम विजेता रही तथा बी ए टीम उपविजेता रही। कबड्डी में नादान परिंदे विजेता तथा बीकॉम उपविजेता रहे। शतरंज में विनायक विजेता तथा नितिन उपविजेता रहा। महिला वर्ग में चेतना प्रथम तथा सिया उपविजेता रही। क्रिकेट में एनाकोंडा इलेवन विजेता तथा एनसीसी की टीम उप विजेता रही। उन्होंने कहा कि सभी विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहाकि सभी को खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही मानसिक विकास व शरीर स्वस्थ और सुदृढ़ बनता है। इस मौके पर प्रोफेसर अरुण ठाकुर, प्रोफेसर आदर्श, प्रोफेसर चमन, प्रोफेसर योगेश व प्रोफेसर पुनीत मौजूद रहे।

Leave a Reply