27/07/2024 9:05 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पाठशाला चंडी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की:-ब्यूरो

राष्ट्रीय एकता दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की में भारत की एकता और अखंडता के प्रति भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर पटेल के चित्र पर पाठशाला के समस्त अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण किया गया। पाठशाला के समस्त छात्र- छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई गई पाठशाला की एन एस एस इकाई द्वारा एकता दौड़ कराई गई तथा एकता संबंधी स्लोगन व नारे लगाए गए इस अवसर पर पाठशाला के उप प्रधानाचार्य चंदू राम सिमर ने सभी एन एस एस स्वयं सेवकों को भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लोहा पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने अपने संबोधन में देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया तथा सभी स्वयं सेवकों को उनके आदर्श शिक्षाओं पर चलने का आवाहन किया गया! इस अफसर पर पाठशाला की एन एस एस इकाई के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा व हेमलता के अतिरिक्त शांता देवी ,नीलम, धर्म दत्त, देवेंद्र शर्मा, दिनेश ठाकुर, उषा देवी व पाठशाला का समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply