08/09/2024 11:53 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कश्लोग में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक ब्यूरो

दाड़लाघाट :- ग्राम पंचायत कश्लोग व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल सोलन के सहयोग से कश्लोग में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांचा गया।जांच में महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम द्वारा लोगों की जांच की गई।जिसमे 140 से अधिक लोगो ने जांच करवाई।शिविर में पंचायत प्रधान कश्लोग बिमला देवी विशेष रूप से मौजूद रही।शिविर में रोगों की जांच हेतु हड्डी रोग,नेत्र रोग,प्रसूति एवं स्त्री रोग,शिशु रोग,कान,नाक,गला रोग,त्वचा रोग,शिशु,आंख की जांच और आंतरिक चिकित्सा के विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी।वहीं,निशुल्क जरूरी दवाएं भी लोगों को वितरित की गई।महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल से डॉ किरण कुमार सिंघल ने शिविर में लोगों की अधिकतम भागीदारी के लिए धन्यवाद कर आश्वस्त किया कि शिविर में आए हुए गंभीर और रेफ़रल मरीजो को महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल मे न्यूनतम शुल्क पर व्यस्था करने की योजना है।मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनोज जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभ ले और लाभान्वित हो।जिसके लिए स्वास्थ्य शिविर समय समय पर संचालित किए जाएंगे।कार्यक्रम प्रबंधक अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कहा कि शिविर में लोगों की भागीदारी नियमित बनी रहें,इसके लिए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सतत प्रयासरत रहेगा।कार्यक्रम समन्वयक सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना अजीत कुमार सिंह ने शिविर में आए सभी लोगो को धन्यवाद किया।इस दौरान हेल्थ सुपरवाइजर दाड़लाघाट प्रेम लाल बंसल,स्वास्थ्य सखी सुनीता देवी,अम्बिका देवी,सावित्री देवी,लता देवी ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर पंचायत प्रधान बिमला देवी,मस्त राम शर्मा,चंद्र प्रकाश शर्मा,प्रेम लाल ठाकुर,जगदीश शर्मा,रमेश चंद्र गांधी,जमन सिंह,जीतराम ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply