09/09/2024 1:37 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

धुन्दनेश्वर मठ खेल मैदान में 3 दिवसीय 31वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन।

[adsforwp id="60"]
अर्की 19 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो): सोमवार को धुन्दन के धुन्दनेश्वर मठ के खेल मैदान में 3 दिवसीय 31वीं राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन मौके पर अर्की विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यतिथि ने आयोजकों को राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी।धुन्दन में चली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग की पुरूष व महिला की 19 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान पुरुषों का फाइनल मुकाबला बिलासपुर और कुल्लू के बीच खेला गया।जिसमे बिलासपुर की टीम विजेता रही।जबकि,महिलाओं का फाइनल मैच मंडी और बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमे मंडी की टीम विजेता रही।इस अवसर पर पंचायत प्रधान शंकुतला शर्मा,उपप्रधान मदन शर्मा,राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत साहनी,सतीश कश्यप,राजेश गुप्ता,अनुज गुप्ता, हेमंत वर्मा,डीडी शर्मा,सुरेंद्र वर्मा, रमेश ठाकुर, विनोद कंवर,रमेश,गोपाल ठाकुर,लेखराम,जिला सोलन हैंडबॉल अध्यक्ष देश राज ठाकुर,महासचिव राजेश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवकी नंदन,सलाहकार प्रवीण चौहान,त्रिलोक,लक्की,गोपाल,रोशन ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
दाड़लाघाट:- धुन्दन 31वीं राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन के मौके पर विधायक संजय अवस्थी विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए

Leave a Reply