अर्की आजतक (ब्यूरो)
बुधवार को माइनिंग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों की सामूहिक बैठक दाड़ला वार्ड की जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मांगू में की गई जिसमें मांगू बीडीसी वार्ड स्तर से राजेंद्र कुमार सेवड़ा चंडी बीडीसी वार्ड सदस्य मनीष कुमार मांगू पंचायत के प्रधान बलदेव ठाकुर व उपप्रधान राजेश पुरी संघोई पंचायत प्रधान जगत राम बंसल व उपप्रधान टेकराम गयाना पंचायत के प्रधान करमचंद उप प्रधान नरेंद्र कुमार कश्लोग पंचायत की प्रधान विमला देवी व उप प्रधान भागीरथ चंडी पंचायत प्रधान नोख राम ने भी भाग लिया
सभी प्रतिनिधियों ने विस्तार पूर्वक चर्चा की व निर्णय लिया कि अंबुजा सीमेंट कंपनी के अचानक बंद होने से माइनिंग क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों की अचानक गाड़ियां खड़ी हो गई है जिससे लोगों को गाड़ियों के ड्राइवर को तनख्वाह व लोन की किस्त चुकाना मुश्किल हो गया है क्योंकि माइनिंग से प्रभावित लोगों के पास इसके सिवाय कोई अन्य साधन भी नहीं है लोगों में लोगो मे यह विषय चिंता का कारण बना हुआ है अतः इस विषय पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेना अति आवश्यक हो गया है वही दाड़ला में अंबुजा सीमेंट कंपनी के बंद होने के कारण इस क्षेत्र के दैनिक भोगी मजदूरों का रोजगार बंद होने से इन पंचायतों के लोगों में रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो गया है जिसके कारण वश क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है जिसके लिए गंभीरता से संज्ञान लेना अति आवश्यक है इन विषयों के अलावा कंपनी के अचानक बंद होने से दाड़लाघाट क्षेत्र में लोकल व्यापारी व दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं उन्हें व्यापार वह दुकानदारी चलाना मुश्किल हो रहा है समस्त प्रतिनिधियों का उपायुक्त महोदय जिला सोलन व एसडीएम अर्की से विनम्र निवेदन किया गया है कि उपरोक्त विश्व का शीघ्र अति शीघ्र निदान करें ताकि क्षेत्र में शांति और सुशासन बना रहे। जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल ने कहाकि सभी सदस्य ट्रांसपोर्टर्स ओर कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है।