18/09/2024 11:40 pm

शिमला मनाली एन एच 205 पर चलती गाड़ी में लगी आग।

[adsforwp id="60"]

अर्की 26 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो): शिमला मनाली एन एच 205 शालाघाट के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एन एच 205 शालाघाट व दुर्गाघाटी मंदिर के बीच मे एक चलती हुई मारूति कार में अचानक से आग लग गई। घटना के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार अचानक से गाड़ी के बोनट से धुंआ उठने  लगा। देखते ही देखते उसमें आग लग गई और कार से आग की लपटें उठने लगी। गनीमत रही कि कार में सवार दोगों लोग ने गाड़ी से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। और कुछ ही देर में कार धू धू कर जलने लगी। यह घटना सोमवार को लगभग सायं 4 बजे के करीब आग लगने की घटना हुई है। इस गाड़ी में दो लोग सवार थे जो दाड़लाघाट से शिमला की ओर जा रहे थे । मोके पर अग्निशमन की गाड़ियां ने  आग पर काबू पा लिया  । आग लगने से गाड़ी को लगभग 60 से 70  हजार रुपये का नुकसान हो गया है।

Leave a Reply