18/09/2024 11:03 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में उपप्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।सड़क सुरक्षा के अंतर्गत निबंध,स्लोगन,चित्रकला,प्रश्नोत्तरी,कार्टून मेकिंग व कविता की प्रतियोगिता कराई गई।इस दौरान प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को विद्यालय स्टाफ ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक जागरूकता रैली निकाली गई।उप प्रधानाचार्य धर्मपाल शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।इसके बाद बच्चों ने नवगांव से लेकर ध्वाली गांव तक लोगों को आपका भविष्य आपके हाथ,हेलमेट सदा रखे साथ आदि स्लोगनों से लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर पाठशाला के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply