27/07/2024 9:38 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में बनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट अर्की आज तक (ब्यूरो):- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम कृष्ण कौशल रहे।जबकि समारोह की अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रकाश चंद बट्टू ने की।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का आगाज़ विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया।बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।लड़कियों की प्रस्तुति पहाड़ी गिद्दा ने खूब वाहवाही लूटी।पंजाबी तथा राजस्थानी नृत्य भी बहुत सराहा गया।मुख्यातिथि राम कृष्ण कौशल ने कहा कि जिन बच्चों ने स्कूल में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है,उम्मीद की जाती है कि अगले वर्ष इस वर्ष से दोगुणा विद्यार्थी उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किए जाएं।कार्यक्रम के दौरान मुख्याध्यापक प्रकाश चंद बट्टू ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।स्कूल के शैक्षणिक में खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया।इस अवसर पर पंचायत प्रधान हनुमान बड़ोग प्रेम चंद चोपड़ा,उपप्रधान कर्मचंद, एसएमसी प्रधान हेम चंद,धुन्दन प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,प्रधानाचार्य सरयांज प्रेम लाल नेगी,बीआईसी नरेंद्र कुमार, विनोद अत्री, संजय,भीम सिंह,पुष्पेंद्र,अमर देव शर्मा,श्याम लाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply