04/11/2024 3:54 am

बुघार के बच्चों ने किया व्यवसायिक-भ्रमण

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार के विद्यार्थियों को चार दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण(on job training) के लिए दाडलाघाट का भ्रमण करवाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा राठौर ने बताया कि व्यवसायिक प्रशिक्षक सौरभ शर्मा के पर्यवेक्षण में विद्यालय में ऑटोमोबाइल का अथ्ययन कर रहे नवीं से बारहवीं कक्षा के तैंतीस छात्र व छात्राओं को सम्बन्धित विषय के विशेष प्रशिक्षण हेतु दाडलाघाट का भ्रमण करवाया गया जो 11जनवरी से आरम्भ हुआ। इस दौरान बच्चों ने दोपहिया तथा चारपहिया छोटे वाहनों के सामान्य फंक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Advertisement