17/09/2024 12:51 am

घनागुघाट विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

राजकीय माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिनांक26 दिसंबर 2022 व 2 जनवरी 2023 को आईआईटी मंडी और बद्दी यूनिवर्सिटी का औद्योगिक भ्रमण किया इसके साथ ही 5 जनवरी को विद्यार्थियों ने जयपुर ,आगरा और वृंदावन का भी भ्रमण किया और इतिहास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की वोकेशनल नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि आई आई टी मंडी और बद्दी विश्वविद्यालय में औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों ने कंप्यूटर विषय के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया और इस विषय में कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की lशैक्षिक भ्रमण व औद्योगिक भ्रमण की अगुवाई उप प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ,देवेंद्र शर्मा अमन शर्मा ,दीपांकर गिल, सुनीता ठाकुर शान्ति देवी, सोमा देवी,जोगिंदर कुमार अशोक कुमार, ज्वाला दास व मदनलाल ने की l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने कहा कि ओद्योगिक व शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को निश्चित रूप में लाभ मिला है उनके ज्ञान में वृद्धि हुई है l उन्होंने इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी l

Leave a Reply