09/10/2024 10:40 pm

दाड़लामोड़ के पास स्कूटी को टक्कर मार व्यक्ति किया घायल।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,13 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो):- पुलिस थाना दाड़ला के तहत स्कूटी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार हेमराज निवासी नवगांव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि यह अपने जीजा की स्कूटी नंबर एचपी-24सी-5891 पर अपने निजी काम से धुन्दन गया था और स्कूटी यह खुद चला रहा था जब यह अपनी साइड से स्कूटी को चलाता हुआ।दाड़लामोड़ के पास मेडिकल की दुकान के सामने पहुँचा,तो सामने से एक कार आई जिसे चालक ने एक दम मेडिकल दुकान की तरफ लापरवाही से चलाते हुए इसकी स्कूटी में जोर से टक्कर मार दी जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर गया।कार चालक की इस टक्कर से इसकी स्कूटी का काफी नुकसान हो गय।इस कार की टक्कर से इसकी दाहिंनी बाजु तथा बांई टांग में चोट लगी है।जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने की है।

Leave a Reply