अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
दाड़लाघाट में सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन रविवार को 40वें दिन भी जारी रहा।रविवार को सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर्स अंबुजा मुख्य द्वार दाड़लाघाट में एकत्रित हुए और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।ट्रांसपोर्टर्स एक आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए अदानी ग्रुप गो बैक,अदानी जल्दी दाड़ला छोड़ो,जेल के ताले कच्चे हैं हमारे इरादे पक्के हैं इत्यादि नारे लगाते हुए वापिस अंबुजा चौक पर पहुंचे।रविवार को ऑपरेटरों ने कहा उम्मीद है कि सरकार की ओर से जारी होने वाली अधिसूचना ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में होगी।इस दौरान ऑपरेटरों ने अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दो घंटे अंबुजा चौक में प्रदर्शन किया।ऑपरेटरों ने सरकार से अंबुजा प्लांट में की गई तालाबंदी को शीघ्र खुलवाने की मांग की।