अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट:-माल ढुलान विवाद को लेकर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप से शिमला सर्किट हाउस में मिला।शिमला सर्किट हाउस में सांसद सुरेश कश्यप के साथ मुलाकात के बाद ट्रक ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपने के बाद उनके साथ बैठक की।ऑपरेटरों ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप से बातचीत कर इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने की गुहार लगाई।ऑपरेटरों ने सांसद सुरेश कश्यप से हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर मंडरा रहे संकट को गंभीरता से लेकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने ट्रांसपोर्टरों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना।उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार और ट्रक आपरेटरों के साथ सीमेंट प्लांट मालिकों से भी इस बारे में बात की जाएगी,ताकि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।उन्होंने कहा कि ऑपरेटरों के माल ढुलान विवाद को लेकर चल रहे गतिरोध की समस्या को दिल्ली में रखेंगे।उन्होंने ऑपरेटरों और अदानी के बीच चल रहे विवाद के मसले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा रत्न सिंह पाल,एसडीटीओ के प्रधान जयदेव कौंडल,पूर्व प्रधान बाघल लैण्डलूजर राम कृष्ण शर्मा,पूर्व प्रधान एडीकेएम बालक राम शर्मा,राकेश गौतम,राम कृष्ण बंसल,परस राम,नरेश गौतम,बंटू शुक्ला,नरेश शर्मा,श्याम सिंह चौधरी,पूर्ण चंद, नरेंद्र हांडा,देश राज सहित अन्य मौजूद रहे।