अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट:-ट्रक ट्रांसपोर्टर्स को हिमाचल प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद सोमवार को भी मायूसी ही हाथ लगी।सोमवार को ट्रांसपोर्टर्स उम्मीद लगाए बैठे थे कि सरकार उनके पक्ष या उनके खिलाफ कोई भी नोटिफिकेशन जारी करेगी लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली प्रवास के कारण सोमवार को भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सकी।ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन 41वें दिन थोड़ा उग्र लग रहा था।सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर्स अंबुजा मुख्य द्वार दाड़लाघाट में एकत्रित हुए और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।ट्रांसपोर्टर्स एक आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और नारेबाजी करते हुए अदानी ग्रुप गो बैक,जेल के ताले कच्चे हैं हमारे इरादे पक्के हैं इत्यादि नारे लगाते हुए वापिस अंबुजा चौक पर पहुंचे।ऑपरेटरों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी भले ही अधिसूचना उनके पक्ष में होगी या खिलाफ होगी।लेकिन इंतजार की घड़ियां और लंबी होती दिख रही है इधर ट्रांसपोर्टर्स के सब्र का बांध टूटता जा रहा है,इस बीच यदि सूत्रों की मानें तो ट्रांसपोर्टर्स ने आंदोलन की पार्ट बी रणनीति पर भी विचार करना शुरू कर दिया है,जिसके अनुसार वे पूरे हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स को इकट्ठा करने हेतु बातचीत करने में जुट गए हैं और अपने आंदोलन को और अधिक उग्र करने का प्लान तैयार कर रहे हैं।