05/10/2024 9:44 am

सड़क हादसे में मां व बेटे की मौत।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो): प्रदेश के जिला ऊना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घटना में मां बेटे की एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार के तीन सदस्य बाइक पर सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने गए थे। मंदिर में माथा टेकने के बाद जब पति, पत्नी और उनका लगभग 6 साल का बच्चा वापस आ रहे थे तो अचानक उनकी बाइक बंगाणा से करीब 5 किलोमीटर दूरी गांव ननावीं के तीखे मोड़ पर स्किड हो गई। जैसे ही सड़क पर तीनों लोग गिरे थे उस समय बंगाणा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इसमें मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि व्यक्ति घायल हो गया।
 
पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम ने बताया कि भभौर निवासी दंपती और उनका बेटा बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। ननावीं के तीखे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्किड हो गई। बाइक के फिसलते ही बाइक चला रहा व्यक्ति सड़क के एक तरफ गिर गए। और पीछे बैठी पत्नी और बेटा सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बंगाणा की तरफ से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की पत्नी और बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया।

Leave a Reply