27/07/2024 9:38 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने सीमेंट विवाद को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना।

[adsforwp id="60"]

अर्की:- 25 जनवरी अर्की आज तक(ब्यूरो):- अर्की विधनसभा के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने सीमेंट विवाद को हल न करने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर अंबुजा उद्योग व एसीसी के ऊपर ताला लगे हुए काफी समय हो गया है,लेकिन अभी तक इस मसले का हल नहीं हो सका है।इसके कारण हजारों लोगों का व्यवसाय खत्म हो गया है।जहां ट्रक ऑपरेटरों को किश्त देना मुश्किल हो गया है।इसके अलावा छोटी से टायर पंचर की दुकान से लेकर ढाबे और अन्य कारोबार करने वाले लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल हो चुका है।अपने परिवार को भरण पोषण करने वाले लोगों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है।पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बने हुए एक माह का समय हो गया है,लेकिन सरकार इस मसले को हल कराने में विफल रही है।उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इसे गंभीरता से समझे और सीमेंट कंपनियों के साथ बातचीत करके तथा सरकार की शक्ति का प्रयोग करके इस समस्या का हल निकाले,ताकि ट्रक ऑपरेटरों और अन्य व्यवसायियों के रोजगार को बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक लाख से ज्यादा रोजगार देने की बात कर रही है,लेकिन सीमेंट कंपनियों में तालाबंदी होने के बाद बहुत से परिवार बेरोजगार हो गए।सरकार इस में सीधा हस्तक्षेप करते हुए इस मसले को सुलझाए,ताकि लोगों का व्यवसाय बंद न हो।पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने कहा कि बीते दिन दाड़लाघाट के ऑपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल सुरेश कश्यप से मिला।ऑपरेटरों ने विवाद को सुलझाने के लिए सांसद सुरेश कश्यप से बातचीत की।शर्मा ने कहा कि सांसद ने ऑपरेटरों से जल्द जल्द विवाद को सुलझाने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप 27 जनवरी को भाजपा मंडल अर्की के साथ ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में दाड़लाघाट में धरना-प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा ट्रक ऑपरेटरों के साथ इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Leave a Reply