अर्की आजतक (ब्युरो)
ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित विभाग अर्की की कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन सी डी बन्सल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें चुनाव से पहले और चुनाव के बाद कि स्थिति पर विशेष चर्चा की गई औऱ आने वाले समय में पार्टी की मजबूती तथा अनुसूचित विभाग को और सक्षम बनाने बारे मुद्दा रहा। कमेटी द्वारा सर्वप्रथम अम्बुजा सीमेंट के मालिकों द्वारा असंवेधानिक रूप से तालाबंदी कर हजारों लोगों की रोजी रोटी छिनने पर आक्रोश व्यक्त किया गया जिस संबंध में सरकार से निवेदन किया गया कि अम्बुजा प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर के बीच जल्द समझौता करवा कर गरीब लोग जिनका पालन पोषण यहाँ से चलता है को सुचारू करवाये। कमेटी में यह भी निर्णय लिया कि निकट भविष्य में संजय अवस्थी विधायक अर्की क्षेत्र एवं मुख्य संसदीय सचिव के प्रति एक सम्मान समारोह का आयोजन अनुसूचित विभाग अर्की द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से ओम भाटिया, महासचिव (प्रशासन व संगठन) सहित राकेश चौहान ,महासचिव गंगा राम, धनी राम दलीप सिंह , बृज लाल, परस राम , बनिता चौहान कृष्णा देवी , कांता देवी , परमानंद पंडयार , ओम प्रकाश चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।