09/09/2024 1:36 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

केंद्र सरकार के वार्षिक बजट से बेरोजगारों को रेहड़ी तक नही नसीब …. भीम सिंह ठाकुर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (भार्गव)

  • प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव व अध्यक्ष नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की, एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट युवाओं बेरोजगारों के अनुरूप नही रहा है मोदी सरकार की मार ओर महंगाई की मार में बेरोजगार पिसा जा रहा है अगर यही हाल रहा तो बेरोजगारों को सड़क पर खड़े होकर रेहड़ी फड़ी का कारोबार ही करना पड़ेगा
    उन्होंने एक प्रदर्शन के माध्य्म से कहा कि अभी हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमन द्वारा पेश बजट से युवा ,महिला किसान ,गरीब वर्ग से सम्बद्ध रखने वाला वर्ग हो या सड़को पर आ चुका बेरोजगार हो किसी के लिए भी इस बजट में कोई स्थान नही है इस बजट में बेरोजगारों को भी रोजगार सबंधित कोई भी बात नही रखी गयी है इसी सरकार ने सत्ता में आने के लिये कहा था कि प्रतिवर्ष युवाओं को 2 करोड़ नॉकरी देंगे परन्तु बजट में कहीं भी इसकी झलक नही दिख पाई है वहीं किसान जो कि बेसहारा पशुओं के आतंक से परेशान है और उन्हें उपकरण भी सस्ते दामो पर नही उपलब्ध हो पा रहे वहीं गृहणियों को आशा थी कि उन्हें रसोई चलाने के लिये कुछ रियायत बजट में होगी पर भी पानी फिर गया है वहीं अगर पहाड़ी इलाके की बात की जाए तो यहां पर्यटन से हम लोगो की आय होती है परंतु प्रदेश के लिये पर्यटन के लिये भी केंद्र द्वारा कुछ घोषणा नही हो पाई जिसका सीधे अर्थो में यही मायने निकलता है कि चुनाव से पहले मोदी सरकार द्वारा फेंके गए जुमले आज भी जुमले ही दिख रहे है

Leave a Reply