27/07/2024 8:16 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

चंडीगढ़ ऑप्टिकल एवं कॉन्टैक्ट लेंस क्लिनिक कुनिहार ने लगाया खरड़हट्टी में नेत्र जांच शिविर।

[adsforwp id="60"]

राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी में नेत्र जांच शिविर लगाया गया । इस नेत्र जांच शिविर का आयोजन चंडीगढ़ ऑप्टिकल और कॉन्टैक्ट लेंस क्लिनिक कुनिहार द्वारा किया गया। इस शिविर में छठी से लेकर 10वीं तक के लगभग 80 विद्यार्थियों की कंप्यूटर द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की गई। चंडीगढ़ ऑप्टिकल की और से आए हुए संचालक वरिष्ठ नेत्र सलाहकार ऑप्टोमेट्रिस्ट नवीन चंद्र ने बच्चों को आँखों मे आ रही दिक्कतों को लेकर बच्चों को जरूरी टिप्स दिए उन्होंने बच्चों को बताया कि कम से कम मोबाइल का प्रयोग करे और खाने में जहाँ तक हो सके तो हरि सब्जियों को खाए। उन्होंने कहा कि आज कल बच्चे मोबाईल का उपयोग बहुत कर रहे है जिससे भी आंखों की समस्या रोज के रोज बड़ रही है। बच्चों को अगर आंखों की समस्याओं से बचना है तो मोबाइल फोन का उपयोग कम से कम करें। इस मौके पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता ने चंडीगढ़ ऑप्टिकल कुनिहार के संचालक डॉ नवीन चंद्र जोशी व उनकी साथ आई टीम का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस तरह के शिवर हर विद्यालय में लगने चाहिए ताकि बच्चों में आ रही आँखों की समस्या को समय रहे उसका उपचार किया जाए।

राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी में  चंडीगढ़ ऑप्टिकल और कॉन्टैक्ट लेंस क्लिनिक ने लगाया नेत्र जांच शिविर।

 

Leave a Reply