08/09/2024 9:39 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

सीमा शुक्ला का भजन “भोले नाथ दी बरात आ गई” रिलीज

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट अर्की आजतक (भार्गव)

शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर दाड़लाघाट के साथ बसे गांव कोठी की निवासी लोकप्रिय गायिका सीमा शुक्ला का भजन “भोले नाथ दी बरात आ गई” रिलीज हो गया।इस भजन को सीमा शुक्ला ने अपने ऑफिशियल पेज में लांच किया है।सीमा शुक्ला ने बताया कि इस भजन के बोल एफ रोज़्ज़ द्वारा लिखे गए हैं,साथ ही म्यूजिक एफ रोज़्ज़ चंद्र मोहन द्वारा दिया गया हैं।जिसे चंडीगढ़ में रिकॉर्ड किया गया है।सीमा शुक्ला ने बताया कि इस भजन का डीओपी लवली अत्रि व आरके सूरी द्वारा वीडियो निर्देशत किया गया हैं।सीमा शुक्ला ने बताया राकेश शुक्ला,शुकर,चंद घुमारवीं,जस्सी आर्ट्स का सहयोग रहा है।सीमा शुक्ला ने बताया कि इस भजन में शिव विवाह की स्तुति की गई है।उन्होंने बताया कि वह हमेशा ही हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती रहती है।शुक्ला एक निजी विद्यालय में अध्यापिका है।सीमा शुक्ला को विश्वास है कि दर्शक इस खूबसूरत भजन को पहले से बढ़कर प्यार व आशीर्वाद देंगे।

Leave a Reply