दाड़लाघाट अर्की आजतक (ब्यूरो)
अदाणी समूह व ट्रक ऑपरेटरों के बीच माल ढुलान के रेट को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने पर जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल ने खुशी जाहिर की है।उन्होने कहा कि 68 दिन तक अपनी मांगों को लेकर ट्रक ऑपरेटर आंदोलन पर थे,जिसका नतीजा यह हुआ कि अदाणी समूह ने उनकी मांगों को मानकर सीमेंट प्लांट पुनः शुरू कर दिए है।कौंडल ने केंद्र सरकार,राज्य सरकार,अंबुजा प्रबंधन,सभाओं के प्रतिनिधियों,कोर कमेटी सदस्यों,प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी ट्रक ऑपरेटरों का इस फैसले को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि सभी आठ सभाओं ने एकजुट होकर कंपनी के साथ समन्वय स्थापित कर इस मुद्दे को समझ व अपनी सूझबूझ से इसका हल किया।कौंडल ने कहा कि अभी जो मांगे अभी भी लंबित चल रही है उन्हे भी जल्द ही पूरा करवा लिया जाएगा।