27/07/2024 9:50 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोकना व हिरासत मैं लेना असंवैधानिक :भीम सिंह ठाकुर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा  को दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस द्वारा रायपुर जाने से रोकने पर सवाल उठाया है !उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा की किस आधार पर खेड़ा  को विमान से नीचे उतारा गया, व रायपुर जाने से रोका गया !उनका मानना है कि यह एक और असंवैधानिक प्रक्रिया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं! असम पुलिस ने बिना किसी गिरफ्तारी वारंट के उन्हें अपने हिरासत में लिया जो कि गैर कानूनी है! राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुवार को कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85 वे महा अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे ,बावजूद इसके असम पुलिस की यह पूरी कार्रवाई तानाशाही रवैया था! हालांकि दोपहर बाद उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को अंतरिम राहत दी है!

Leave a Reply