दाड़लाघाट अर्की आजतक (भार्गव)
बाल विकास विभाग के सौजन्य से “वो दिन” और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत पंचायत सन्याड़ी मोड़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान पूर्व गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी दी गई।”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत लिंग अनुपात की गिरावट को रोकने और उसमें वृद्धि करने की पहल बारे में शिक्षा सेवा खेल संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी।आईसीडीएस वृत्त नवगांव पर्यवेक्षिका तारावती द्वारा महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिका वामिका को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की ओर से फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार,आईसीडीएस वृत्त नवगांव पर्यवेक्षिका तारावती,पूर्व गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ममता शर्मा,पंचायत समिति सदस्य रक्षा देवी,पंचायत सदस्य लीलावती,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंचला गर्ग,रीता शर्मा,अनु शर्मा,मोनिका,अंजना,सावित्री देवी,हीरा देवी,आशा कार्यकर्ता मीरा देवी सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।