27/07/2024 11:51 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ला में नगदी पर चोरों ने किए हाथ साफ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ला से चोर लगभग 54 हजार रुपये उड़ाकर ले गए।इस मामले में विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुलिस थाना दाड़ला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।प्रधानाचार्य राजीव गौतम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर ने इस वारदात को करीब 11:30 बजे अंजाम दिया।हालांकि विद्यालय में चौकीदार मौजूद था।लेकिन चोर ने चौकीदार को चकमा देने के लिए बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।चोर ने विद्यालय परिसर में लगी हाई मास्क लाइट को भी बंद कर दिया।चोर ने ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में पड़ी लोहे की छड़ को उठाया और विद्यालय में लगे दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों में से कुछ कैमरे तोड़ दिए कुछ की तारें काट दी।लोहे की छड़ से प्रधानाचार्य कक्ष व अधीक्षक कक्ष के दरवाजे के कुंडे तोड़कर अंदर घुसे। चोर ने प्रधानाचार्य के कक्ष में घुसकर सीसीटीवी कैमरों के स्विच ऑफ कर दिए लेकिन फिर भी कुछ कैमरे चोर की नजर से बच गए तथा उन कमरों में चोर द्वारा की गई वारदात कैद हो गई।चोर ने अधीक्षक के कमरे में घुसकर गोदरेज की अलमीरा को तोड़कर बच्चों की फीस के लगभग 54000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया।प्रातः काल चौकीदार ने जब बाहर से दरवाजा बंद पाया तो उसने आवाज लगाकर किसी से दरवाजा खुलवाया तथा प्रधानाचार्य व अधीक्षक के कमरों के ताले टूटे पाए।चौकीदार ने तुरंत उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा के माध्यम से पुलिस को सूचित करवाया।पुलिस टीम एसएचओ सुभाष कुमार की अगुवाई में विद्यालय में पहुंची तथा चोर द्वारा की गई वारदात के साक्ष्य जुटाए व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने की है

Leave a Reply