24/01/2025 5:56 am

अर्की पुलिस ने फिर पकड़ा वीडियो वायरल की एवज में लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी।

[adsforwp id="60"]

अर्की:- अर्की आज तक (ब्यूरो):

अर्की में कुछ दिन पहले वीडियो वायरल की एवज में लाखों रुपये की ठगी मामले में एक और आरोपी को पकड़ा गया है । इस मामले में अर्की पुलिस ने अपनी सूझबूझ व मेहनत से दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है। ज्ञात रहे कि इस ठगी के मामले में अर्की पुलिस ने 2 मार्च को शिकायत मिलने के मात्र तीन दिन के भीतर ही एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया था। अब इसी वीडियो वायरल मामले में एक अन्य आरोपी हरिओम को उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले के डाकरवानापुर से गिरफ्तार किया है । अर्की के थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने साईबर ठगी के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी हीरा सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जिसमें एचएसआई रमेश,गोविंद और रविन्द्र को शामिल किया गया । इस दल ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया । जिसे न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जाएगा । मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा । और जो भी इस मामले से जुड़े हुए आरोपी है उनकी धड़पकड़ की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Advertisement