09/10/2024 10:26 pm

दाड़लाघाट सुधार सभा ने गैस एजेंसी दाड़लाघाट के प्रभारी से बागा गांवों तक गेस की गाड़ी पहुंचाने का किया आग्रह

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट अर्की आजतक (ब्यूरो)

ग्राम पंचायत रौड़ी के गांव बागा के लिए गैस की गाड़ी को सुचारू रूप से चलाने को लेकर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट सुधार सभा ने गैस एजेंसी दाड़लाघाट के प्रभारी से आग्रह किया है।सभा महासचिव प्रेम केशव ने कहा कि गांव बागा के लिए गैस की गाड़ी की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जाए।उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले इस गांव के लिए गैस की गाड़ी आती थी,जो आजकल बन्द कर दी गई है।उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को गैस का सिलेंडर लेने के लिए दाड़लाघाट आना पड़ता है और मजबूरन स्वयं गैस सिलेंडर को उठाकर लाना पड़ता,जो महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही परेशानी रहती है।ग्राम पंचायत दाड़लाघाट सुधार सभा ने गैस प्रभारी दाड़लाघाट से गांव बागा में गैस सिलेंडर की गाड़ी की सुविधा को सुविधा को फिर से भेजने की मांग उठाई है।

Leave a Reply