अर्की आजतक
दाड़लाघाट:-पावर हाऊस जिम दाड़लाघाट के पाॅवरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने शिमला के कालीबाड़ी हाॅल में आयोजित पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। पावर हाउस जिम दाड़लाघाट के खिलाड़ियों ने
पुरुष वर्ग के 75-85 किलोग्राम वेट कैटगरी में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अजय ठाकुर ने मिस्टर हिमाचल का स्वर्ण पदक जीता व 66-74 किलोग्राम वेट कैटगरी वर्ग में जोगिन्दर ठाकुर (चिंटू) ने पावरलिफ्टिंग में हिमाचल रजत पदक हासिल किया।हरलीन सोनी
ने महिला वर्ग पावरलिफ्टिंग में ओवर आल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। जिम के कोच अजय ठाकुर ने इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।