अर्की आज तक (ब्यूरो):
पुलिस थाना अर्की के तहत शालाघाट में एक व्यक्ति के सड़क पार करते समय ट्रक की टक्कर लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 10 बजे की है जब लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग शालाघाट में सड़क पार कर रहा था उसी समय शिमला की ओर से आ रहे एक ट्रक के नीचे आ जाने से उक्त बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हैया राम आयु 75 वर्ष गांव जाबल गलोग डाकघर पलानिया अर्की के रूप में हुई है । पुलिस ने ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल लेजाया गया है । मामले की पुष्टि डीएसपी दाडला संदीप शर्मा ने की है । उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है और ट्रक को कब्जे में लेकर व चालक को पूछ ताछ के लिए अर्की थाना में लाया गया है ।