ब्रेकिंग
अर्की पावघाटी के पास एचआरटीसी जामली शिमला बस के साथ बाइक सवार की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार बस के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार नीरज (24) पुत्र रमेश साई बलेरा का बताया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब बस से पास ले रहा थे और बाइक स्किड हो गई । बाइक के स्किड होने से यह बस के पिछले टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर अर्की पुलिस पहुंच कर घटना के कारण का पता लगा रही है।